🔳 वाहनों का दबाव बढ़ने से हाईवे पर वाहनों की संख्या में बढ़ोत्तरी
🔳 कैंची धाम में भी उमड़ रहा आस्था का सैलाब
🔳 यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने को चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

नव वर्ष के नजदीक आने के साथ ही अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। नव वर्ष के जश्न को हजारों पर्यटक पहाड़ पहुंचने लगे हैं। कैंची धाम में आस्था का भी सैलाब उमड़ रहा है ऐसे में हाईवे पर जाम भी आम हो गया है। यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए हाईवे पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गई है।
विकेंड पर रविवार सुबह से ही भवाली से कैंची धाम तक वाहनों की कतार लगी रही। दिन चढ़ने के साथ ही वाहनों की संख्या में भारी इजाफा हो गया। कैंची धाम में भी हजारों श्रद्धालु पहुंचे। देखते ही देखते पर्यटन विभाग की कार पार्किंग भी फुल हो गई। मजबूरी में हली हरतपा मोटर मार्ग पर वाहन पार्क किए गए। कुछ पर्यटकों ने कैंची धाम से पांच-पांच किलोमीटर की दूरी पर वाहनों को पार्क कर वहां से मंदिर तक पैदल दूरी नापी। यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए कोतवाली पुलिस भवाली, कैंची व खैरना की टीम मुस्तैदी से चप्पे चप्पे से तैनात रही वहीं सीपीयू की विशेष टीम भी हाईवे पर निगरानी करती रही। कई बार वाहन जाम में फंसते चले गए‌। घंटों तक वाहन हाईवे पर रेंगते रहे। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के बाधित होने से रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भी वाहनों का दबाव बढ़ गया। बीते रोज बारिश होने के बाद सोमवार को गुनगुनी धूप खिले होने से पर्यटकों ने प्रकृति का खूब लुफ्त उठाया। देर शाम तक हाईवे पर वाहनों की भारी भीड़ रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *