🔳वाहनों की कतार लगने से रेंगते रहे छोटे बड़े वाहन
🔳वन वे आवाजाही व बेतरतीब खड़े वाहनों ने खड़ी की समस्या
🔳जल्दी निकलने के फेर में टैक्सी वाहन चालकों ने भी फंसाए वाहन
🔳शाम तक बनी रही जाम की समस्या
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बच्चों की छुट्टियों में पहाड़ घुमने पहुंचे पर्यटक अब वापस लौटने लगे हैं ऐसे में हाइवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने से दिन भर जाम की समस्या बनी रही। कैंची क्षेत्र में हाइवे पर आडे तिरछे खड़े वाहनों ने समस्या दोगुनी कर दी। लगातार जाम लगने से दिनभर वाहन रेंगते रहे‌। तमाम स्थानों पर वाहनों की कतार लगी रही। आवाजाही कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्कूलों के खुलने के साथ ही अब पहाड़ पर छुट्टियां बिताने पहुंचे पर्यटक वापसी को रुख करने लगे हैं। शुक्रवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर एकाएक पर्यटकों के वाहनों का दबाव बढ़ गया। कई जगह वन वे आवाजाही होने तथा कैंची क्षेत्र में वाहनों के बेतरतीब ढंग से खड़े होने से हाइवे पर आवाजाही थम गई। यात्रियों ने बामुश्किल वाहन चालकों से वाहन आगे पीछे करवाए। कुछ देर हालात सामान्य रहने के बाद एक बार फिर जाम की स्थिति बन गई। जल्दी निकलने के फेर में टैक्सी वाहन चालकों ने वाहन आडे तिरछे फंसा दिए जिससे हाइवे पर कई किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई। छोटे बड़े वाहन जाम में फंसते चले गए। रातीघाट, पाडली, दोपांखी व आसपास जाम की स्थिति बनी रही। आवाजाही करने वाले यात्रियों व वाहन चालकों ने बामुश्किल यातायात सुचारु करवाया। देर शाम तक कई बार जाम की स्थिति बनी रही। पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने एनएच पर जाम की समस्या के समाधान को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।