🔳रानीखेत घुमने को रवाना हुआ था पर्यटकों का परिवार
🔳रातीघाट क्षेत्र में हुई दुर्घटना से मचा हड़कंप
🔳पुलिस व एसडीआरएफ ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
🔳घटना से मृतक के स्वजनों में मचा कोहराम
(((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर रातीघाट क्षेत्र में पर्यटकों की कार असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में एक पर्यटक की मौके पर हो गई जबकि अन्य लोग चोटील हो गए। दुर्घटना से हड़कंप मच गया। चौकी पुलिस खैरना व एसडीआरएफ की छड़ा ईकाई की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। घटना से मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
दिल्ली में ब्रेकरी संचालित करने वाले उत्तम नगर निवासी लक्ष्मण सिंह (35) पुत्र नारायण सिंह बीते दिनों अपने जीजा त्रिलोक सिंह के सितारगंज स्थित आवास पहुंचे। मंगलवार को दोनों पारिवारिक सदस्यों के साथ कार यूके 06 बीएच 7414 में रानीखेत की ओर घुमने को रवाना हुए। सभी अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर अतिसंवेदनशील रातीघाट क्षेत्र में पहुंचे ही थे की तभी कार असंतुलित होकर पलट गई। वाहन के पलटने से सभी में चीख पुकार मच गई। वाहन में सन रुफ में खड़े लक्ष्मण सिंह कार से छिटक गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लक्ष्मण सिंह कार के नीचे दबकर गंभीर रुप से घायल हो गए। आवाजाही कर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोग भी घटनास्थल की ओर दौड़े। चौकी पुलिस के राजेन्द्र सती, जगदीश धामी व एसडीआरएफ छड़ा ईकाई की टीम भी मौके पर पहुंची। वाहन सवार सभी लोगों को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने लक्ष्मण सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि वाहन में सवार अन्य लोगों का उपचार किया गया। चिकित्सकों के अनुसार वाहन में सवार अन्य लोग मामूली रुप से चोटिल हुए हैं जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना से मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया है। अस्पताल परिसर में स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।