🔳 आटावृता गांव निवासी विवाहिता ने महिला थाने में लगाई गुहार
🔳 मारपीट, गाली-गलौज व उत्पीड़न का लगाया आरोप
🔳 ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर पिता के घर पर ली है शरण
🔳 पति, सास, ससुर व परिवार के अन्य सदस्यों पर कार्रवाई पर दिया जोर
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के आटावृता (लोहाली) गांव निवासी विवाहिता ने पति, सास, ससुर व ससुराल के अन्य सदस्यों पर मारपीट व गाली-गलौज तथा दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगा महिला थाना अल्मोड़ा में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप लगाया है ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर वह पिता के घर में शरण लिए हुए है।
आटावृता गांव निवासी विवाहिता ने प्रभारी निरीक्षक महिला थाना को शिकायती पत्र सौंपकर पति व सास ससुर तथा अन्य सदस्यों पर आए दिन मारपीट करने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक को सौंपे शिकायती पत्र के माध्यम से बताया है की उसका विवाह पिलखोली निवासी युवक के साथ वर्ष 2024 में हुआ। विवाह के समय पिता ने हैसियत के अनुसार दहेज दिया पर कुछ समय बाद ही पति, सास, ससुर व परिवार के अन्य सदस्य मारपीट करने लगे। कम दहेज लाने की बात कहकर ताने मारते तथा जगह जगह अपमानित करते। आरोप लगाया की आए दिन उत्पीड़न करने के बाद पति व ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया। वर्तमान में मजबूरन वह आटावृता गांव में अपने पिता के घर शरण लिए हुए है। बताया की पति वर्तमान में लखनऊ स्थित निजी कंपनी में कार्यरत हैं जबकि सास ससुर रुद्रपुर में रहते हैं। विवाहिता ने महिला थाना की उपनिरीक्षक से मामले में कार्रवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *