🔳विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ताड़ीखेत गांव में हुई गोष्ठी
🔳ग्रामीणों को दिलाया गया नशे से दूर रहने का संकल्प
🔳आयुष्मान आरोग्य मंदिर लोहाली के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम
🔳तंबाकू से होने वाली जानलेवा बिमारियों की दी गई जानकारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में जागरुकता कार्यक्रम हुए। आयुष्मान आरोग्य मंदिर लोहाली के तत्वावधान में सूदूर रुपसिंह धूरा गांव में हुई गोष्ठी में ग्रामीणों को तंबाकू के दुष्परिणाम बताए गए। सीएचओ प्रिती पांडे ने ग्रामीणों को तंबाकू से दूर रहने का संकल्प दिलाया। शुक्रवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरुकता कार्यक्रमों के जरिए लोगों से तंबाकू से दूर रहने का आह्वान किया गया। बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर ताड़ीखेत गांव में हुए कार्यक्रम में सीऐचओ प्रिती पांडे ने लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। बताया की तंबाकू से कैंसर, टीबी, दमा जैसी जानलेवा बिमारियां होती है। नशा शरीर को नुकसान पहुंचाने के साथ ही परिवार की खुशियों को भी छिन लेता है। वक्ताओं ने कहा की वर्तमान में युवा पीढ़ी तेजी से तंबाकू की लती होती जा रही है जिससे उनके भविष्य पर भी खतरा मंडरा रहा है। युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाने को विशेष अभियान चलाए जाने पर जोर दिया गया। सीएचओ ने ग्रामीणों को तंबाकू से दूर रहने का संकल्प भी दिलाया। इस दौरान दयाल राम, विजय सिंह रावत, प्रमोद जोशी, विपिन पांडे, रोहित कुमार, हेमा आर्या आदि मौजूद रहे।