🔳 आरटीआई कार्यकर्ता ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
🔳 जजूला व आसपास के क्षेत्रों में बरसाती गधेरों में धड़ल्ले से पत्थर व उपखनिज तस्करी का लगाया आरोप
🔳 राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई की मांग
🔳 बेतरतीब खदान से भविष्य में बड़ी घटना का जताया अंदेशा
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण सिमराड़ – खलाड़ – पांगकटारा मोटर मार्ग पर जजूला क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश न लगाए जाने पर आरटीआई कार्यकर्ता ने जिम्मेदार अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी वंदना सिंह को ज्ञापन भेज मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। बताया है की कुछ प्रभावशाली लोगों की शह पर तस्कर धड़ल्ले से अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। विशेष टीम का गठन कर छापेमारी पर जोर दिया है।
जजूला क्षेत्र में बरसाती गधेरे व आसपास धड़ल्ले से किए जा रहे अवैध खनन की शिकायत जिलाधिकारी वंदना सिंह तक पहुंच गई है। धनियाकोट निवासी आरटीआई कृपाल सिंह मेहरा ने डीएम को ज्ञापन भेज अवैध खनन के काले कारोबार पर सख्ती से अंकुश लगाने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की कई बार खनन पर अंकुश की मांग उठाए जाने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी अनदेखी पर आमादा है। खनन तस्कर पत्थर व उपखनिज की चोरी कर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने पर आमादा है। बेतरतीब खदान से भविष्य में बड़ी घटना के सामने आने का अंदेशा भी बना हुआ है। तस्कर रातों को भारी-भरकम जेसीबी मशीन से खदान कर उपखनिज व पत्थर बाहरी बिल्डरों को बेच रहे हैं। आरटीआई कार्यकर्ता ने आरोप लगाया की प्रभावशाली लोगों की शह पर खनन का खेल खेला जा रहा है। जिलाधिकारी से विशेष टीम का गठन कर छापेमारी करवाए जाने की मांग की है।