🔳 पिंजरा लगाए जाने के बावजूद दे जा रहा गच्चा
🔳 सुबह सुबह आवासीय घर में घुसकर किया पालतू कुत्ते पर हमला
🔳 ओखलढुंगा में पिंजरे से शिकार चट कर गया शातिर बाघ
🔳 वन विभाग की टीम ने गांव में डाला डेरा
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सिरसा गांव के आसपास गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन मवेशियों को ढेर करने के बाद सुबह सुबह आवासीय मकान के अंदर घुस पालतू कुत्तों पर हमला करने की घटना से दहशत फ़ैल गई है। पिंजरा लगाए जाने के बावजूद गुलदार के कैद न होने से बड़ी अनहोनी का अंदेशा भी बना हुआ है।
हाईवे से सटे सिरसा ग्राम पंचायत के आसपास के क्षेत्रों में गुलदार की आवाजाही तेज हो गई है। आए दिन मवेशियों को मार डालने के बाद अब गुलदार आवासीय मकानों में भी घुस जा रहा है। शुक्रवार को गुलदार के चौनीखेत क्षेत्र में मकान के अंदर घुस पालतू कुत्तों पर हमला करने की घटना सामने आने से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की गतिविधियां कैद हुई है। कुत्तों पर हमले में नाकाम होने के बाद गुलदार जंगल की ओर चला गया। पिंजरा लगा होने के बाद भी गुलदार के पिंजरें में कैद न होने से दहशत बढ़ गई है। इधर ओखलढुंगा गांव में भी महिला को मार डालने वाले बाघ को कैद करने के लिए दो पिंजरे लगे होने के बाद भी बाघ पकड़ से बाहर है। शुक्रवार को पिंजरा में रखे मांस के टुकड़े को बाघ का गया पर कैद नहीं हो सका है। महिला के मारे जाने के तीन दिन बाद भी बाघ के आबादी के आसपास ही घुमने से दहशत बरकरार है। हालांकि वन विभाग की बाइस सदस्यीय विशेष टीम लगातार गस्त में जुटी हुई है। निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदन चौधरी ने बाघ के आंतक से निजात दिलाने को ठोस उपाय किए जाने पर जोर दिया है।