🔳 हो हल्ला होने पर जंगल की ओर भाग गया बाघ
🔳 लगातार बढ़ रही घटनाओं से दहशत में ग्रामीण
🔳 दिन ढलने के साथ ही घरों में कैद होने को हुए मजबूर
🔳 जल्द सुध न लिए जाने पर लगातार बढ़ रही अनहोनी की आंशका
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के हल्द्वीयानी गांव में ग्राम प्रहरी पर बाघ के हमले की घटना के बाद समीपवर्ती घिरौली गांव में बाघ ने पशुपालक के सामने ही बकरी पर हमला कर दिया। पशुपालक के हो हल्ला करने पर बाघ जंगल की ओर भाग गया हालांकि बकरी गंभीर रुप से घायल हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फ़ैल गई है। ग्रामीणों ने बाघ की दहशत से निजात दिलाने की पुरजोर मांग उठाई है। समय रहते सुध न लिए जाने पर बड़ी घटना का अंदेशा जताया है।
ब्लॉक मुख्यालय से सटे घिरोली गांव में बाघ की घुसपैठ से ग्रामीण खौफजदा हैं। लगातार आवाजाही तेज होने से ग्रामीण दिन ढलने को घरों में कैद हो जा रहे हैं। बीते रोज स्थानीय प्रकाश चंद्र की बकरी पर बाघ हमलावर हो गया। प्रकाश के हो हल्ला करने पर बाघ बकरी को छोड़ जंगल की ओर भाग गया। हमले में पशुपालक की बकरी बुरी तरह घायल हो गई। कुछ दिन पहले भी गांव के नजदीक स्थित देवी मंदिर के समीप बाघ के गौवंशीय पशु को मार डालने से पशुपालक परेशान हैं। पशुओं के मारे जाने से पशुपालकों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। कांग्रेस अनुसुचित मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष नवीन चंद्र के अनुसार यदि जल्द बाघ की दहशत से निजात दिलाने को ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में बड़ी अनहोनी का अंदेशा भी है। उन्होंने वन विभाग से जल्द गांव के समीप पिंजरा लगा बाघ के आंतक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *