🔳जंगल से उठी आग की विकराल लपटों से क्षेत्रवासियों में दहशत
🔳देर शाम तक जंगल से उठता रहा धुएं का गुबार
🔳क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति ने उठाई जंगलों को बचाने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जंगलों में आग धधकने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। एक के बाद एक जंगल आग से खाक होते जा रहे हैं। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे थुआ के जंगल में भीषण आग धधकने से बेशकिमती वन संपदा राख हो गई। जंगल से देर शाम तक धुएं का गुबार उठता रहा। जंगलों को आग से नुकसान होने से मवेशियों के लिए चार पत्ती का भी संकट खड़ा हो गया है।
बुधवार को हाइवे पर लोहाली क्षेत्र से सटे थुआ के जंगल में दोपहर भीषण आग धधक उठी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रुप ले लिया। जंगल में आग के बड़े हिस्से में फैलने से दूर दूर तक लपटें दिखाई देने लगी। आसपास के गांवों के बाशिंदे भी दहशत में आ गए हालांकि आग आबादी के नजदीक तक नहीं पहुंची। लगातार जंगलों को आग से नुकसान पहुंचने से पशुपालक भी परेशान हो चुके हैं। मवेशियों को जंगलों में छोड़ने में भी खतरा बना हुआ है। चारा पत्ती तक जलकर नष्ट हो चुकी है। ग्रामीणों के अनुसार जंगलों के आग की भेंट चढ़ने से गांवों में स्थित जल स्रोत तक सूखने के कगार पर पहुंच गए हैं। जंगलों को आग से बचाने के लिए ठोस उपाय न किए जाने से गांवों के वाशिंदों में गहरा रोष भी व्याप्त है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति के शिवराज सिंह बिष्ट, बिशन जंतवाल, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, राकेश जलाल, पुष्कर सिंह, पंकज भट्ट आदि ने जंगलों को बचाने कै लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग वन विभाग से की है।