🔳 सूदूर गांवों के बच्चों की सफलता पर खुशी का माहौल
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने शैक्षणिक व्यवस्था को सराहा
🔳 बच्चों की सफलता का श्रेय गुरुजनों को दिया
🔳 पूर्व में जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट के लिए भी हो चुका है कई बच्चों का चयन
*[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]*
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों के मेधावियों के जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी की प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के बाद अब राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग के लिए हुई परीक्षा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय घंघरेठी व अमेल गांव के होनहार का चयन हुआ है। मेधावियों की सफलता पर क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त की है।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय घंघरेठी में अध्ययनरत गौरव सिंह तथा किरन ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग में छठी कक्षा के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। दोनों मेधावियों के चयन से गांव में खुशी का माहौल है। इससे पूर्व में भी विद्यालय में अध्ययनरत वैशाली तथा भूमिका का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी के लिए हुआ है। ग्राम प्रधान कुंदन नेगी ने बच्चों की सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधन को दिया है। कहा की पहले बार गांव से बच्चों का चयन जेएनवी व आरजीएनवी के लिए हुआ है। इधर अमेल गांव के वैभव ने भी राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। मेधावियों की सफलता पर पंचायत प्रतिनिधियों व अभिभावकों ने खुशी व्यक्त कर गांवों में स्थित विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था की सराहना की है।