🔳 त्यौहारी सीजन पर बेतालघाट पुलिस ने कसी कमर
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों के साथ बैठक कर अहम बिंदुओं पर किया मंथन
🔳 शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कसी जाएगी नकेल
🔳 यातायात व्यवस्था चाक चौबंद करने को भी उठाए जाएंगे ठोस कदम
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

त्यौहारी सीजन के मद्देनजर व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने को बेतालघाट पुलिस ने कमर कस ली है। थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीस अहमद पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। व्यापारियों से पटाखा लाईसेंस की प्रक्रिया शुरु करने के निर्देश दिए। साफ कहा की त्यौहार पर अराजकता करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को थाना परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारियों व पुलिस की संयुक्त बैठक हुई। व्यापारियों ने दीपावली महापर्व पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग उठाई। बताया की बाजार में भीड़भाड़ होने से जाम बढ़ी समस्या बन जाती है। थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने वाहनों को चयनित स्थल पर ही पार्क करवाए जाने का भरोसा दिलाया। नियमों का उल्लघंन तथा व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई पर जोर दिया। थानाध्यक्ष ने पटाखा व्यापारियों से समय पर लाइसेंस बनवाने, दुकानों में आग से बचाव को समुचित उपकरण रखने तथा दुकानों का सामान रोड तक न फैलाने की अपील की। बताया की शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्ती की जाएगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष बालम सिंह बोहरा ने व्यवस्था बनाए रखने को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान एसआई हरी राम, शेखर दानी, तारा भंडारी, दिलीप सिंह नेगी, प्रताप सिंह बोहरा, विमला उप्रेती, चंपा जलाल, संदीप भंडारी, दिलीप सिंह पडियार, नीमा खुल्बे, भगत रावत, प्रकाश चंद्र, किशन बुधोडी, दयाल दरमाल, चित्रा जैडा, पंकज जोशी, हरीश चंद्र, नंदन सिंह, कैलाश पंत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *