🔳 विशेष चैकिंग अभियान के दौरान किए गए ताबड़तोड़ चालान
🔳 एकाएक चले अभियान से वाहन चालकों में मचा हड़कंप
🔳 शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर भी कसा गया शिकंजा
🔳 चौकी प्रभारी का दावा आगे भी जारी रहेगा अभियान
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

पुलिस के विशेष चैकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 18 छोटे बड़े वाहनों का चालान कर नौ हजार रुपये जुर्माना वसूला जबकि शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने पर सात लोगों पर शिंकजा कस साढ़े सत्रह सौ रुपये जुर्माना लगाया गया। चौकी प्रभारी खैरना धर्मेंद्र कुमार के अनुसार नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हाइवे पर यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों को पुलिस ने रडार पर ले लिया है। रविवार को चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार की अगुवाई में लोहाली के समीप चले विशेष चैकिंग अभियान में पुलिस टीम ने तेज रफ्तार, बगैर कागजात, ओवरलोड वाहन दौड़ा रहे 18 छोटे बड़े वाहनों के चालकों के चालान काटे। कड़ी फटकार भी लगाई। चालान कर नौ हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। चैकिंग अभियान के बाद पुलिस टीम ने शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरु की। सात लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर साढ़े सत्रह सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने हिदायत दी की यदि व्यवस्था से खिलवाड़ किया गया तो फिर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान जगदीश धामी, प्रगाग जोशी आदि मौजूद रहे।