🔳 क्वारब में पहाड़ी के बिगड़ते हालात पर जिला प्रशासन अल्मोड़ा ने लिया निर्णय
🔳 नियमों का उल्लघंन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
🔳 वाया रानीखेत व शहर फाटक होते हुए पहाड़ की दूरी तय करेंगे यात्री
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]
नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर क्वारब क्षेत्र में दरक रही पहाड़ी से मंडरा रहे खतरे को देख अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने रात के समय आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है। जिलाधिकारी ने अगले छह दिनों तक शाम छह से सुबह आठ बजे तक हाइवे बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान पहाड़ आने जाने वाले वाहन वाया रानीखेत तथा शहर फाटक होते हुए आवाजाही करेंगे।
क्वारब क्षेत्र में जर्जर हालत में पहुंच चुकी पहाड़ी खतरनाक स्थिति में पहुंच चुकी है लगातार मलबा व पत्थर गिरने से कभी भी बड़ी घटना का अंदेशा बना हुआ है ऐसे में अब प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जिलाधिकारी अल्मोड़ा आलोक कुमार पांडे ने अगले छह दिनों तक रात के समय हाईवे पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है। जिलाधिकारी ने आदेश के सख्ती से पालन के निर्देश दिए। हाईवे पर 15 की शाम से 21 अक्टूबर तक रात के वक्त आवाजाही बंद रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी। रात के वक्त वाया रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा तथा शहर फाटक होते हुए पहाड़ को आवाजाही कर सकेंगे