🔳 त्यौहारी सीजन में अलर्ट मोड पर खाद्य सुरक्षा विभाग
🔳 उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर कसेगा शिकंजा
🔳 नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर तेज होगी निगरानी
🔳 मिलावटी सामग्री पहाड़ पहुंचाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
🔳 बाजार क्षेत्रों में भी चलेगा सघन चेकिंग अभियान
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]
त्यौहारी सीजन के मद्देनजर मिलावटी खाद्य सामग्री पहाड़ न पहुंचे इसके लिए नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद के बार्डर पर खाद्य सुरक्षा विभाग निगरानी बढ़ाएगा। वाहनों के जरिए मिलावटी खाद्य सामग्री पहाड़ पहुंचाने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार सिंह के अनुसार लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो इसके लिए गंभीरता से कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस व प्रशासन को साथ लेकर बोर्डर क्षेत्रों में निगरानी तेज की जाएगी।
दीपावली महापर्व के नजदीक आने के साथ ही मिलावटी खाद्य सामग्री की पहाड़ को आपूर्ति का अंदेशा बढ़ गया है। मुनाफे के फेर में घटिया मिठाई, मावा, तेल आदि पहाड़ में आपूर्ति कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जाता है। यहीं नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी धड़ल्ले से मिलावटी खाद्य सामग्री पहुंचाई जाती है। पहाड़ के लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है। पहाड़ में मिलावटी खाद्य सामग्री पहुंचाने वालों पर शिकंजा कसने को खाद्य सुरक्षा विभाग ने विशेष रणनीति तैयार की है। इसके तहत अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा क्षेत्रों में मिलावटी सामग्री पहाड़ पहुंचाने वालों पर निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए बकायदा संबंधित विभाग पुलिस व प्रशासन की मदद भी लेगा। मिलावटी सामग्री की बिक्री रोकने को भी बाजार क्षेत्रों में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। खासतौर पर सीमा वाले क्षेत्रों पर निगरानी तेज की जाएगी। जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार सिंह के अनुसार लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। अभियान शुरु किया जा चुका है। बोर्डर वालें क्षेत्रों में भी निगरानी बढ़ाई जाएगी।