🔳 तेज रफ्तार ट्रक ने हाईवे किनारे खड़ी कार को मारी टक्कर
🔳 स्थानीय लोगों ने कुछ दूरी पर पकड़ा चालक, मारपीट का आरोप
🔳 हल्द्वानी की ओर से ट्रक चालक के पक्ष में पहुंचे दर्जनों युवक
🔳 पुलिस ने बामुश्किल मामला कराया शांत, बाद में दोनों पक्षों में हुआ समझौता
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने हाईवे किनारे खड़ी कार पर टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया। आरोप है की कुछ लोगों ने वाहन चालक के साथ मारपीट कर दी। हंगामें की सूचना पर खैरना व क्वारब पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में ट्रक चालक के पक्ष में एक वाहन में कुछ युवक मौके पर पहुंच गए। घंटो तक हंगामा होता रहा। पुलिस ने बामुश्किल मामला शांत कराया।
शनिवार देर शाम हाईवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक यूके 04 सीबी 2288 ने हाईवे किनारे खड़ी कार यूके 04 एई 6571 में टक्कर मार दी। गनीमत रही की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में नही आया और बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना की आवाज सुन आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। कुछ ही दूरी पर ट्रक चालक को पकड़ लिया गया। कुछ लोगों ने तैश में आकर ट्रक चालक के साथ मारपीट कर दी।पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर खैरना पुलिस की टीम मौके की ओर रवाना हो गई। कुछ ही देर में एक अन्य वाहन में हल्द्वानी की ओर से कुछ युवक भी मौके पर पहुंच गए। युवक कार स्वामी से उलझ गए। मामला मारपीट तक जा पहुंचा। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर कार स्वामी को बचाया। माहौल बिगड़ने के अंदेशे से क्वारब चौकी प्रभारी गोविदी टम्टा भी मय टीम मौके पर पहुंची। घंटों तक हाईवे पर अराजकता का माहौल बना रहा। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया तब जाकर बामुश्किल मामला शांत हुआ। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।