🔳 समीपवर्ती चापड़ गांव निवासी के रुप में हुई मृतक की शिनाख्त
🔳 मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से हो सकी शिनाख्त
🔳 पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा
🔳 प्रथम दृष्टया नदी में पैर फिसलने से सिर पर चोट लगने से मौत का अंदेशा
🔳 पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के असल कारणों का खुलासा
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

खैरना क्षेत्र में रानीखेत पुल के ठिक नीचे बुजुर्ग का शव पड़े होने की सूचना से कोसी घाटी में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। चौकी पुलिस खैरना को भी सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जेब में मिले आधार कार्ड से मृतक की समीपवर्ती चापड़ गांव निवासी होने की पुष्टि हुई।
शुक्रवार सुबह अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर आवाजाही कर रहे लोगों ने वर्षों पुरानी रानीखेत पुल के नीचे कोसी नदी क्षेत्र में बुजुर्ग का शव पड़े होने की सूचना खैरना बाजार में दी। चौकी पुलिस को भी जानकारी दी गई। सूचना से पूरे बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मय टीम मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरु किए। आसपास के लोगों से भी बुजुर्ग की पहचान को जानकारी जुटाई गई। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान समीपवर्ती चापड़ ( ताड़ीखेत ब्लाक) गांव निवासी गोधन सिंह (68 वर्ष) पुत्र दीवान सिंह के रुप में हुई। पुलिस ने सूचना मृतक के स्वजनों को भेजी। मृतक के पुत्र ने मौके पर पहुंचकर पुष्टि की। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार मौत के असल कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। प्रथमदृष्टया नदी क्षेत्र में पैर फिसलने से गोधन सिंह के सिर पर चोट लगने से मौत हो जाने का अंदेशा है। बुजुर्ग की मौत से स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है‌।