🔳 पीने के पानी को भी पैसा खर्च करने को हो रहे मजबूर
🔳 धार्मिक व पर्यटक स्थल के रुप में पहचान बना चुके कैंची क्षेत्र में सुविधाओं का अकाल
🔳 बेहतर सुविधाओं के अभाव में परेशान हो रहे पर्यटक व श्रद्धालु
🔳 हाईटेक शौचालय व सार्वजनिक पेयजल व्यवस्था को ठोस उपाय किए जाने की उठी मांग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित कैंची क्षेत्र में रोजाना हजारों पर्यटक व श्रद्धालु पहुंच रहे पर क्षेत्र में सुविधाओं को अकाल पड़ा हुआ है। हालात इतने खराब है की पर्यटक व श्रद्धालु महज एक सुलभ शौचालय पर निर्भर है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही जिसका खामियाजा क्षेत्र में पहुंचने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
हाईवे पर स्थित कैंची क्षेत्र बड़े धार्मिक व पर्यटक स्थल के रुप में पहचान बनाने लगा है। देश विदेश से रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक व श्रद्धालु कैंची क्षेत्र पहुंच रहे हैं। क्षेत्र में जाम एक बड़ी समस्या बन चुकी है जबकि अन्य सुविधाओं के लिए भी श्रद्धालुओं व पर्यटकों को जूझना पड़ रहा है। पूरे क्षेत्र में महज एक सुलभ शौचालय होने से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है खासतौर पर महिलाओं को काफि दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। महज एक छोटा सा सुलभ शौचालय होने से वहां भीड़ जुट जाती है। वहीं सार्वजनिक पेयजल व्यवस्था तक न होने से पीने के पानी के लिए भी पर्यटक व श्रद्धालु पैसे खर्च करने को मजबूर हैं। क्षेत्रिय जन विकास संघर्ष समिति के गजेंद्र सिंह नेगी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी के अनुसार पूर्व में भी कई बार सुविधायुक्त हाईटेक सुलभ शौचालय का मुद्दा उठाया जा चुका है पर ध्यान नहीं दिया जा रहा जबकि दावे बड़े बड़े किए जा रहे हैं। बेहतर सुविधा न मिलने से कैंची पहुंचने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बिष्ट, संजय सिंह, पंकज नेगी, मनोज बिष्ट आदि ने सुविधायुक्त हाईटेक सुलभ शौचालय निर्माण करवाए जाने तथा सार्वजनिक पेयजल व्यवस्था किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।