🔳वाटर फॉल क्षेत्र में चरम पर पहुंची अराजकता
🔳आए दिन शोर-शराबा होने से शिक्षण कार्य भी हो रहा प्रभावित
🔳विद्यालय के समीप बेतरतीब पार्क हो रहे वाहन, गंदगी का भी लगा अंबार
🔳अराजकता पर अंकुश को एसएसपी से मिलेगा विद्यालय का शिष्टमंडल
🔳मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की उठाई जाएगी मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे ढोकाने क्षेत्र में स्थित वाटर फॉल में लगातार बढ़ रही अराजक से माहौल बिगड़ते जा रहा है। बिगड़ रहे माहौल पर अंकुश लगाने को अब अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने प्रबंधन भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेगा। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज दानी के अनुसार जल्द शिष्टमंडल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा से मिलकर मामले में कार्रवाई की मांग उठाएगा।
ढोकाने वाटर फॉल पर प्रशासन की निगरानी न होने से अराजकता चरम पर पहुंच गई है। आए दिन हंगामा होने व अराजकता से क्षेत्र का माहौल खराब होता जा रहा है। कभी भी बड़ी घटना का अंदेशा बना हुआ है। बीते दिनों पर्यटकों व होम स्टे संचालक के बीच हुई मारपीट का मामला सामने आने से आसपास के गांवों के लोग भी आक्रोशित हैं। जीआइसी ढोकाने के आसपास गंदगी फैलाने, विद्यालय के समीप वाहनों को बेतरतीब पार्क किए जाने व आए दिन शोर शराबा होने से विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों पर भी असर पड़ रहा है। गांवों से पैदल विद्यालय पहुंचने वाले नौनिहालों की जिंदगी पर भी खतरा मंडरा रहा है। लगातार बढ़ती समस्या को देख विद्यालय प्रबंधन भी हरकत में आ गया है। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज दानी के अनुसार लगातार बिगड़ते माहौल से कभी भी बड़ी घटना के सामने आने का अंदेशा बना हुआ है। विद्यालय परिसर के आसपास भी माहौल बिगड़ते ही जा रहा है। जल्द ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने का निर्णय लिया गया है। एसएसपी से वार्ता कर मामले में कार्रवाई के जाने की मांग उठाई जाएगी। साफ कहा की जल्द ही शिष्टमंडल एसएसपी से वार्ता करेगा।