🔳 रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर में किया गया दोनों शवों का पोस्टमार्टम
🔳 सुरक्षित रखा गया बिसरा, जांच को भेजा जाएगा देहरादून
🔳 रिपोर्ट मिलने के बाद हो सकेगा मौत के असल कारणों का खुलासा
🔳 दो दिन में नर व मादा गुलदार तथा शावक की मौत से सख्ते में वन विभाग व ग्रामीण
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के तल्लाकोट क्षेत्र में मिले मादा गुलदार व शावक के शव का रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर में पोस्टमार्टम कर दिया गया। मादा गुलदार के बिमारी व शावक के भूख से दम तोड़ने का अंदेशा है। रेस्क्यू सेंटर के पशुचिकित्साधिकारी हिमांशु पांगती के अनुसार बिसरा जांच के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेंगा।
बेतालघाट ब्लॉक के गैरखाल गांव में नर गुलदार का शव मिलने के दो दिन बाद ही तल्लाकोट गांव के समीप मादा गुलदार व उसके शावक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। वन विभाग की टीम ने दोनों शवों को कब्जे में ले रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर रानीबाग पहुंचाया। शुक्रवार को चिकित्सकों ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया। शावक की उम्र लगभग डेढ़ महीने व मादा गुलदार की उम्र लगभग पांच वर्ष आंकी गई है। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। जिसे जांच के लिए देहरादून स्थित प्रयोगशाला भेजा जाएगा। पशु चिकित्सक डा. हिमांशु पांगती के अनुसार प्रथमदृष्टया मादा गुलदार के बिमारी से ग्रसित होकर मौत होने की आंशका है जबकि उसके शावक के भूख से मरने का अंदेशा है। पशु चिकित्सक के अनुसार जांच रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा। इधर दो दिन में तीन मौतों से वन विभाग भी सख्ते में है। नर व मादा गुलदार तथा शावक की मौत के कारणों का पता लगाने को पांच सदस्यीय टीम भी जंगल व गांव के आसपास गस्त में जुटी है। गांव के लोगों को भी जागरुक किया जा रहा है।