🔳 एक लाख रुपये से भी अधिक है पाइपों की कीमत
🔳 पाइपों के गायब होने से प्रभावित हुआ योजना निर्माण का कार्य
🔳 कार्यदाई संस्था के कर्मचारी ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग
🔳 लोहाली – उल्गौर – ताड़ीखेत मोटर मार्ग से सटे एक घर के समीप मिला एक पाइप
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

तमाम गांवों को जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी हरिनगर हरतोला पंपिंग पेयजल योजना के एक लाख रुपये से भी अधिक की कीमत के पाइप कार्यस्थल से चोरी होने पर हड़कंप मच गया है। कार्यदाई संस्था से जुड़े कर्मचारी ने खैरना पुलिस को शिकायती पत्र सौंप घटना की जानकारी दी है। बताया है की एक पाइप क्षेत्र के ही एक व्यक्ति के घर पर देखा गया है।
बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर गांवों के सैकड़ों परिवारों को जल जीवन मिशन योजना से लाभान्वित करने को सरकार ने हरिनगर हरतोला पंपिंग पेयजल योजना को स्वीकृति दी है। वर्तमान में योजना का कार्य गतिमान है। कार्यस्थल से योजना निर्माण के लिए रखे गए एक लाख रुपये से अधिक की कीमत के करीब बीस पाइप गायब होने से हड़कंप मच गया है। पाइपों के चोरी होने से योजना का कार्य भी ठप पड़ गया है। कार्यदाई संस्था के लिए कार्य कर रहे ताड़ीखेत निवासी ललित प्रसाद ने खैरना चौकी में शिकायती पत्र देकर चोरी की घटना की सूचना दी है। बताया है की महंगे पाइप गायब होने से जब खोजबीन की गई तो एक पाइप लोहाली – उल्गौर – ताड़ीखेत मोटर मार्ग से सटे ग्रामीण के घर पर दिखा है। ललित प्रसाद ने पुलिस से मामले में कार्रवाई कर सरकारी योजना के पाइप चोरी करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *