🔳 इस वर्ष भी सीएचसी में उपलब्ध नहीं हो सकी अल्ट्रासाउंड सेवा
🔳 महज दावों में बीत गया पूरा वर्ष, धरातल में नहीं उतर सका वादे
🔳 गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा में करना पड़ रहा लंबा सफर
🔳 स्वास्थ्य विभाग की उपेक्षा से ग्रामीणों में नाराजगी
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट के बाशिंदों की मुराद इस वर्ष भी अधूरी रह गई। लगातार मांग उठने के बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरु नहीं हो सकी। वर्ष भर दावों के बाद सेवा उपलब्ध न होने से क्षेत्रवासियों में गहरी नाराजगी भी है। गर्भवती महिलाएं प्रसव पीड़ा में भी दूरदराज जाकर अल्ट्रासाउंड जांच कराने को मजबूर हैं। बावजूद तंत्र सुध नहीं ले रहा।
सूदूर गांवों के बाशिंदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के दावे तो खूब किए जाते हैं पर धरातल में दावे खोखले साबित हो रहे हैं। बेतालघाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से अल्ट्रासाउंड सेवा उपलब्ध कराने की मांग उठने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। उम्मीद थी की वर्ष 2024 में लोगों की मुराद पूरी हो सकेगी पर इस वर्ष भी उम्मीदों को पंख नहीं लग सके। अल्ट्रासाउंड सेवा उपलब्ध न होने से क्षेत्रवासियों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। प्रसव पीड़ा में भी गर्भवती महिलाओं को गरमपानी, नैनीताल, रानीखेत, रामनगर आदि को रुख करना मजबूरी बन चुका है पर स्वास्थ्य विभाग को लोगों की परेशानी दिखाई नहीं दे रही। ग्राम पंचायत संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष बालम सिंह, दयाल सिंह, भरत आर्या आदि ने सीएचसी में अल्ट्रासाउंड सेवा उपलब्ध न होने पर नाराजगी जताई है। लोगों की सुविधा को सेवा उपलब्ध कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द सेवा शुरु नहीं की गई तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।