🔳 तीन करोड़ रुपये की योजना के पंप हाउस की अब तक नहीं है पता
🔳 क्षेत्रवासियों ने जल संस्थान पर लगाया कार्यदाई संस्था को छूट देने का आरोप
🔳 महत्वाकांक्षी योजना के कार्य में हिलाहवाली पर लोगों में नाराजगी
🔳 सहायक अभियंता बोले – जल्द कार्य शुरु न हुआ तो कार्यदाई संस्था पर लगेगा जुर्माना
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

महत्वाकांक्षी छड़ा खैरना पंपिग पेयजल योजना का कार्य तय समय पर पूर्ण न होने व अब तक पंप हाऊस का निर्माण तक अधर में लटके होने से क्षेत्रवासियों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। क्षेत्रवासियों ने जल संस्थान पर कार्यदाई संस्था को खुली छूट दिए जाने का आरोप लगाया है। क्षेत्रवासियों में नाराजगी बढ़ने पर जल संस्थान के सहायक अभियंता ने भी सख्त रुख अपना लिया है। कार्यदाई संस्था के ठेकेदार को चेतावनी दी हैं की यदि सप्ताहभर के भीतर कार्य शुरु नहीं किया गया तो जुर्माना की कार्यवाही शुरु कर दी जाएगी।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित खैरना व छड़ा गांव के सैकड़ों परिवारों को लाभान्वित करने व पेयजल उपलब्ध कराने को सरकार ने छड़ा खैरना पंपिंग पेयजल योजना निर्माण को सवा तीन करोड़ रुपये के बजट को हरी झंडी दी । शिप्रा नदी से बनाए जाने वाली छड़ा खैरना पेयजल पंपिंग योजना की स्वीकृति के बाद क्षेत्रवासियों को पानी का सूखा खत्म होने की उम्मीद जगी। बीते मार्च में कार्य समाप्ति की समय सीमा भी तय कर दी गई पर शुरुवात में ही कार्य कछुवा गति से किए जाने पर सवाल खड़े हो गए। तय समय पर कार्य पूरा किए जाने की धराशाई हो गई।वर्तमान में भी योजना का कार्य अधूरा ही पड़ा है। कार्य समाप्ति की तय समायावध के नौ महीने बाद भी योजना का लाभ न मिलने से गांवों के बाशिंदे आक्रोशित हैं। हालत यह है की अब तक पंप हाऊस का ही निर्माण नहीं किया जा सका है‌। क्षेत्रवासियों ने जल संस्थान के अधिकारियों पर कार्यदाई संस्था को छूट पर छूट देने का आरोप लगाया है। स्थानीय विरेन्द्र सिंह बिष्ट, संजय सिंह, गजेंद्र सिंह, गोविन्द नेगी, फिरोज अहमद आदि ने लापरवाही पर आमादा कार्यदाई संस्था को ब्लैक लिस्ट करने की मांग उठाई है। कहा की करोड़ों रुपये का बजट उपलब्ध होने के बावजूद अब तक कार्य पूरा ही नहीं किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने मामले में कार्रवाई किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। क्षेत्रवासियों का पारा चढ़ने के बाद अब जल संस्थान ने भी सख्त रुख अपना लिया है। जल संस्थान के सहायक अभियंता दिलीप सिंह बिष्ट के अनुसार ठेकेदार को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए जा चुके है। चेतावनी दी है की यदि सप्ताहभर के भीतर कार्य शुरु नहीं किया गया तो कार्यदाई संस्था पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *