🔳रंग हुआ मटमैला, बहाव में भी हुआ तेज
🔳लोगों से नदी के नजदीक न जाने की अपील
🔳बारिश से कोसी घाटी के किसानों को भी राहत की उम्मीद
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))

भीषण गर्मी के बीच सूखने के कगार पर पहुंच चुकी कोसी नदी भी बारिश से तरबतर हो गई। लगातार हुई बारिश से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया। नदी के जलस्तर बढ़ने से पुलिस व प्रशासन ने लोगों से नदी के नजदीक न जाने की अपील की। बहाव तेज होने के साथ ही नदी का रंग भी मटमैला हो गया।
बुधवार मध्यरात्रि से शुरु हुई बारिश से जहां लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली वहीं दोपहर बाद सूखने के कगार पहुंच चुकी जीवनदायिनी कोसी नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हो गई। एकाएक जल स्तर बढ़ने से पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया। क्वारब, सुयालबाडी, जौरासी, चमड़ियां, लोहाली, छड़ा, खैरना क्षेत्र में लोगो से नदी के नजदीक न जाने की अपील की गई। बारिश से नुकसान की मार झेल रहे किसानों को भी राहत मिलने की उम्मीद है।