🔳 सप्ताहभर से ठप थी छियोडी धूरा मोटर मार्ग पर आवाजाही
🔳 चार घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने हटाया मलबा
🔳 कई बार आवाज उठाए जाने के बाद अनसुनी से उठाया कदम
🔳 आवाजाही में करना पड़ रहा था परेशानी का सामना
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
कई बार सड़क खोलने की मांग उठाए जाने के बाद जब जिम्मेदारों ने सुध नहीं ली थी तो ग्रामीणों ने खुद ही सड़क खोलने को बेलचे फावड़े उठा लिए। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क पर आया मलबा हटाकर आवाजाही सुचारु कर दी गई। सूदूर गांवों की अनदेखी पर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी भी जताई।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सूदूर छियोडी धूरा गांव को जोड़ने वाला चमड़ियां – लोहाली – छियोडी मोटर मार्ग सप्ताहभर पूर्व हुई बारिश में जगह जगह मलबा आने से बाधित हो गया। लोहाली तक सड़क खोल दी गई पर छियोडी व धूरा क्षेत्र की सुध नहीं ली गई। ग्रामीणों ने कई बार सड़क से मलबा हटाए जाने की मांग भी उठाई पर जिम्मेदारों ने अनदेखी कर दी। सड़क के बंद होने से स्कूली बच्चों व गांव के बाशिंदों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा जबकि दूध व सब्जियां भी गांव में ही फंस गई। बुधवार को गांव के बाशिंदों ने सड़क से मलबा हटाने का बीड़ा उठाया। सिमोली क्षेत्र में करीब चार घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल सड़क से मलबा हटाया जा सका। मलबा हटाने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरु हो गई। श्रमदान करने वालों में सुनील कुमार, रमेश चंद्र, नवीन चंद्र, भास्कर, दीपक, नीरज, प्रेम रवि, कैलाश, राहुल, अशोक, दिनेश, मोहन आदि शामिल रहे।