🔳 एकाएक हुई घटना से सिरसा गांव में दहशत का माहौल
🔳 ग्रामीणों के हो हल्ला करने पर जंगल की ओर भागा गुलदार
🔳 गांव में लगे पिंजरें में भी नहीं हो पा रहा कैद
🔳 आए दिन मवेशियों के मारे जाने से पशुपालक परेशान
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे सिरसा गांव में आंतक का पर्याय बन चुके गुलदार ने दिन दोपहर बेसहारा गोवंशीय पशु पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के हो हल्ला करने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गोवंशीय पशु गंभीर रुप से घायल हो गया। दिन दोपहर हुई घटना से गांव में दहशत फ़ैल गई है। वन विभाग ने गांव में पिंजरा भी लगाया है बावजूद चालाक गुलदार कैद नहीं हो पा रहा।
सिरसा गांव में गुलदार की तेज होती घुसपैठ ग्रामीणों के लिए परेशानी बन गई है। आए दिन गुलदार पशुपालकों के मवेशियों को निवाला बना रहा है जिस कारण पशुपालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। गुलदार के अब आबादी तक पहुंचने से दहशत और बढ़ गई है। शनिवार को गुलदार ने दिन दोपहर ही आबादी के समीप गोवंशीय पशु पर हमला कर दिया। एकाएक गोवंशीय पशु पर हुए हमले से गांव के लोग सख्ते में आ गए। हो हल्ला करने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया पर गोवंशीय पशु गंभीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने पशु का उपचार शुरु कर दिया है। गुलदार की आवाजाही बढ़ने पर वन विभाग ने गांव के समीप पिंजरा भी स्थापित किया है बावजूद शातिर गुलदार वन विभाग को गच्चा दे जा रहा है। स्थानीय कुबेर सिंह जीना, नारायण सिंह, राम सिंह, बालमुकुंद सिंह जीना, मोहन राम, कृष्ण कुमार, हरेन्द्र सिंह के अनुसार यदि जल्द गुलदार की आवाजाही रोकने को ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है।