🔳 यातायात नियमों के उल्लघंन पर किए गए चालान
🔳 43 वाहन चालकों पर घुमा परिवहन विभाग की कार्रवाई का डंडा
🔳 एकाएक चले अभियान से वाहन चालकों में मचा हड़कंप
🔳 वाहन चालकों से नियमों के पालन का भी किया गया आह्वान
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

परिवहन विभाग की टीम ने खैरना व आसपास के क्षेत्रों में दो दिवसीय विशेष अभियान चलाकर 43 छोटे बड़े वाहन के चालान काट जुर्माना वसूला। एआरटीओ निर्मला आर्या ने वाहन चालकों से नियमों का पालन करने का आह्वान किया। कहा की यातायात नियमों के पालन से दुर्घटना को टाला जा सकता है।
शुक्रवार को एआरटीओ निर्मला आर्या की अगुवाई में परिवहन विभाग की टीम ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे तथा रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया। परिवहन विभाग के एकाएक चले अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। विभागीय टीम ने तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग, बगैर हेलमेट समेत यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 43 वाहन चालकों के चालान किए। एआरटीओ ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी। वाहन चालकों से नियमों के पालन के साथ ही पहाड़ की घुमावदार सड़कों पर वाहन चलाने की अपील की। इस दौरान राजेंद्र कुमार टम्टा, जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।