🔳 एकाएक हुए हमले में गंभीर रुप से हुआ घायल
🔳 चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीण व स्वजन
🔳 लहुलुहान हालत में घायल को पहुंचाया गया अस्पताल
🔳 गुलदार के बाद अब बाघ की मौजूदगी से फैली दहशत
🔳 ग्रामीणों ने वन विभाग से की ठोस उपाय किए जाने की मांग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के हल्दीयानी क्षेत्र में ग्राम प्रहरी पर बाघ ने हमला बोल दिया। एकाएक हुए हमले में ग्राम प्रहरी गंभीर रुप से घायल हो गया। लहुलुहान हालत में उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने घायल का उपचार किया। निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज जोशी के अनुसार बाघ के हमले की सूचना वन विभाग को दी गई है। ग्रामीणों ने भी दहशत से निजात दिलाने की मांग उठाई है।
कोसी घाटी के गांवों में गुलदार के बाद अब बाघ की आवाजाही बढ़ने व ग्रामीण पर हमलावर होने से हड़कंप मच गया है। रविवार को ब्लॉक मुख्यालय से सटे हल्दीयानी गांव निवासी ग्राम प्रहरी दया किसन जोशी घर के समीप ही बकरी चरा रहे थे की तभी घात लगाए बाघ ने उन पर हमला कर दिया। बाघ के हमले से दया कीसन के सिर से खून बहने लगा। चीख पुकार सुन स्वजन व ग्रामीण मौके की ओर दौड़े। हो हल्ला सुन बाघ जंगल की ओर भाग गया। स्थानीय तरुण शर्मा, प्रमोद जोशी व ग्रामीणों ने दया किसन को लहुलुहान हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल का उपचार किया। बाघ के हमले की सूचना से क्षेत्र में भी सनसनी फ़ैल गई। आसपास के क्षेत्रों से भी ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज जोशी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से बाघ की आवाजाही आसपास ही देखी गई है। और अब ग्रामीण पर हमला होने से दहशत बढ़ गई है। ग्रामीणों ने भी वन विभाग से बाघ के बढ़ रहे आंतक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। अंदेशा जताया है की यदि जल्द ठोस उपाय नहीं किए गए तो कभी भी बड़ी अनहोनी सामने आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *