🔳कोरोनाकाल के समय किए गए कार्यों का जुटाया ब्योरा
🔳तीन सदस्यीय विशेष टीम पहुंची सीएचसी गरमपानी व बेतालघाट
🔳संक्रामक की रफ्तार रोकने, टीकाकरण, जागरुकता अभियान, क्वारंटाइन समेत कई बिंदुओं पर तैयारी की रिपोर्ट
🔳स्थानीय लोगों से भी उपलब्ध सेवाओं की जुटाई जानकारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) नई दिल्ली से पहुंची विशेष टीम ने कोसी घाटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी व बेतालघाट पहुंचकर कोरोनाकाल के समय संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए गए कार्यों की जानकारी जुटाई। तीन सदस्यीय टीम ने संक्रमण से टीकाकरण तक के कार्यों का ब्योरा जुटाया। टीम के सदस्यों ने आमजन से भी कोरोनाकाल के समय क्वारंटाइन, जागरुकता अभियान, उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की तीन सदस्यीय विशेष टीम डा. दृष्टि शर्मा की अगुवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट पहुंची। टीम के सदस्यों ने बीते वर्षों में कोरोनाकाल के समय आमजन को संक्रमण की जद में आने से बचाने के लिए किए गए उपायों की जानकारी ली। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. योगेश कुमार ने टीम को बताया की गांव-गांव जांच के लिए रैपिड टीम का गठन किया गया। प्रवासियों की बढ़ती संख्या को देख पंचायत भवन व विद्यालय में क्वारंटाइन व्यवस्था बनाई गई जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों व्यापारियों ने भी काफी सहयोग किया। टीकाकरण के समय भी आमजन में काफी जागरुकता दिखाई दी। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम व टीकाकरण को पहुंचने वाले लोगों को फल व पानी वितरित किया जबकि कई अन्य संस्थाओं ने मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराए। बुजुर्गों के लिए टीकाकरण के दौरान विशेष स्टॉल लगाए गए। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जरिए गांव-गांव जागरुकता अभियान चला लोगों को जागरुक किया गया। आईसीएमआर से पहुंची टीम ने बेतालघाट के बाद सीएचसी गरमपानी से भी किए गए कार्यों का ब्योरा जुटाया। बाजार क्षेत्र में पहुंचकर स्थानीय लोगों से भी कोरोनाकाल के समय स्वास्थ्य विभाग से उपलब्ध सेवाओं की जानकारी जुटाई। टीम के सदस्यों के अनुसार रिपोर्ट भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद को उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान डा. सोनल, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक बीएम पाठक, आशा कोऑर्डिनेटर विनोद जोशी, डाटा एंट्री ऑपरेटर विजय पाल सिंह आदि मौजूद रहे।