🔳 कालिका मोड़ क्षेत्र में कोसी नदी क्षेत्र में कोसी के तेज बहाव में फंस गई थी महिलाएं
🔳 जीआइसी भुजान में तैनात शिक्षक ने दोनों को सुरक्षित निकाला बाहर
🔳 अभिभावकों व क्षेत्रवासियों ने की शिक्षक की सराहना
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

खैरना के समीपवर्ती कालिका मोड़ क्षेत्र में कोसी नदी में डूब रही महिलाओं को जीवनदान देने वाले शिक्षक को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने शिक्षक की सराहना की। कहा की यदि समय रहते शिक्षक नदी के तेज वेग में फंसी महिलाओं को बचाने नदी में नहीं उतरते तो बड़ी अनहोनी सामने आ सकती थी।
गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में हुए कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक अरिजित सिंह को सम्मानित किया गया। बीते मंगलवार को कालिका मोड़ निवासी दो महिलाएं कोसी नदी में कपड़े धोने पहुंची थी। नदी में एकाएक पैर फिसलने से एक महिला असंतुलित होकर नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गई। मदद को उतरी दूसरी महिला भी संतुलन खो बैठी। दोनों नदी के तेज बहाव में बहती चली गई। महिलाओं की चीख पुकार सुन शिक्षक अरिजित सिंह बगैर समय गंवाए दोनों महिलाओं को बचाने के लिए नदी में कूद गए। नदी के तेज बहाव से लड़कर शिक्षक ने दोनों महिलाओं को बामुश्किल बाहर निकाल लिया। तकरीबन डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शिक्षक अरिजित दोनों महिलाओं की जिंदगी बचाने में सफल हुए। गुरुवार को प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत व अन्य शिक्षकों व अभिभावकों ने अरिजित सिंह की सराहना की।