🔳 संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में किया दमदार प्रदर्शन
🔳 जेएनवी सुयालबाडी में हुई दो दिवसीय शतरंज व बैडमिंटन प्रतियोगिता
🔳 प्रदेश के बारह जनपदों में स्थित जेएनवी के 128 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
🔳 विजेताओं को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) में हुई संकुल स्तरीय शतरंज व बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में प्रदेश के बारह जनपदों में स्थित जेएनवी के 128 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। विजेताओं को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूली नौनिहालों ने भी प्रतियोगिता का खूब लुत्फ उठाया।
विद्यालय परिसर में हुई संकुल स्तरीय शतरंज व बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य पीसी उपाध्याय ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर पौड़ी समेत बारह जनपदों में स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालयों के 128 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग में जेएनवी टिहरी के कृष रावत, अंडर 17 में पौड़ी गढ़वाल के अमन नेगी, अंडर 19 में उत्तरकाशी के नवजोत ने पहला स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग अंडर 14 में जेएनवी चंपावत की लीशा, अंडर 17 में उत्तरकाशी की प्रेरणा,अंडर 19 में जेएनवी नैनीताल की अंजली ने जीत दर्ज की। शतरंज प्रतियोगिता के अंडर 14 आयु बालक वर्ग में यूएस नगर के समर सिंह, अंडर 17 में भी यूएस नगर के दीपांशु व अंडर 19 में नैनीताल के हिमांशु पांडे पहले पायदान पर रहे जबकी बालिका वर्ग में जेएनवी टिहरी गढ़वाल की छात्राओं का दबदबा रहा। अंडर 14 बालिका वर्ग में टिहरी गढ़वाल की साक्षी, अंडर 17 में आंचल व अंडर 19 में रिया ने अपने अपने वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया। संचालन सुनील कुमार ने किया। निर्णायक की भूमिका जीवन बोरा, मुकेश जोशी, आदित्य कनवाल, राजेंद्र सिंह राणा ने निभाई। जेएनवी के प्राचार्य पीसी उपाध्याय ने विजेताओं को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन पर कोच व शिक्षकों को बधाई दी। इस दौरान केसर अली, पप्पल चौधरी, योगेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।