= दो बार की उपविजेता रही बीना ने तोड़ा हार का मिथक
= बेहद मिलनसार स्वभाव व सौम्य स्वभाव बना जीत का आधार
= समर्थकों ने भी प्रचार से परिणाम तक दिया साथ
= परिणाम के साथ ही आवास पर लगा समर्थकों का जमावड़ा
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
हल्द्वानी के निकाय चुनाव में वार्ड दस से निर्दलीय प्रत्याशी बीना चौहान ने शानदार जीत दर्ज कर ली है। परिणाम के बाद उनके आंनदीपुरम (नवाबी रोड) स्थित आवास पर समर्थकों ने बीना को शानदार जीत पर बधाई दी। बीना ने भी समर्थकों का आभार व्यक्त किया।
शनिवार को निकाय चुनावों के मतपत्रों की गिनती के साथ ही प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ गई। दो बार से उपविजेता रही वार्ड दस से चुनाव मैदान में उतरी बीना चौहान ने इस बार के चुनाव में प्रतिद्वंद्वी को पचास से अधिक मतों से शिकस्त देकर जीत दर्ज की। बेहद मिलनसार व सौम्य स्वभाव की बीना ने चुनाव के शुरुआती चरण से ही लोगों के बीच जगह बना ली। घर घर पहुंचकर लोगों से वोटों देने की अपील की।रणनितीकारों के कुशल प्रबंधन व मतदाताओं के बीच मजबूत पकड़ बीना की जीत का आधार बन गए। परिणाम सामने आने के साथ ही उनके आवास पर समर्थकों का जमावड़ा लग गया। मिष्ठान वितरित कर खुशी मनाई गई। बीना व उनके परिवार ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।