🔳 सप्ताहभर से आपूर्ति ठप पड़े होने से मचा हाहाकार
🔳 दो किलोमीटर दूर से पानी ढोना बना मजबूरी
🔳 पढ़ाई छोड़ बच्चे भी पानी ढोने में जुटे
🔳 महिलाओं ने जल्द आपूर्ति सुचारु किए जाने की उठाई मांग
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के डोलकोट गांव में बीस परिवार बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है बावजूद कोई सुध नहीं ले रहा। मजबूरी में महिलाओं को दो किलोमीटर दूर से सिर पर पानी ढोकर गांव तक पहुंचाना पड़ रहा है। सप्ताह भर से आपूर्ति ठप पड़े होने से गांव के बाशिंदे परेशान हैं।
कड़ाके की ठंड में भी गांव के लोगों के हलक सुख रहे हैं। बूंद बूंद पानी के लिए कई किलोमीटर दूरी तय करना मजबूरी बन चुका है। बेतालघाट ब्लॉक के डोलकोट गांव में सप्ताह भर से पेयजल आपूर्ति ठप होने से हाहाकार मचा हुआ है। गांव के लोगों को समीपवर्ती पांगकटारा स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से पानी की आपूर्ति होती है पर सप्ताह भर से लोगों के घरों में पानी की बूंद तक नहीं टपक रही। मजबूरी में महिलाएं गांव से करीब दो किमी दूर पालड़ी क्षेत्र से सिर में पानी के बर्तन ढोकर गांव तक पहुंचाने पड़ रहे हैं। सुबह व शाम यह सिलसिला लगातार जारी है। स्थानीय कविता देवी, चंद्रा देवी, तुलसी देवी, दुर्गा देवी, हीरा देवी के अनुसार कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। कड़ाके की ठंड में भी दूर दराज से पानी ढोना मजबूरी बन चुका है। स्कूल से लौटने के बाद बच्चे भी पानी ढो रहे हैं जिस कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। महिलाओं ने तत्काल पेयजल आपूर्ति सुचारु किए जाने की मांग उठाई है। अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी दी है।