🔳 आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
🔳 विद्यार्थियों ने दमदार प्रस्तुति के दम पर बांधा समां
🔳 खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी सम्मानित
🔳 महिला सभागार गरमपानी में वार्षिकोत्सव उन्नयन कार्यक्रम
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय गरमपानी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इंद्रधनुषी मंच पर स्कूली नौनिहालों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कुमाऊंनी परिधानों में कलाकारों ने पहाड़ की संस्कृति का दीदार कराया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया।
रविवार को महिला सभागार गरमपानी में आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय के उन्नयन कार्यक्रम का रंगारंग आगाज हुआ। मुख्य अतिथि डीएफओ चंद्रशेखर जोशी, चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा व भाजपा नेता दिलिप सिंह बोहरा, आशीष पांडे ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत के दम पर लक्ष्य प्राप्त करने का आह्वान किया। खैरना पुलिस की टीम ने कानूनी नियमों की विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाचार्य मीनू त्रिपाठी ने वार्षिक आख्या पेश कर विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। नौनिहालों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दमदार प्रस्तुति से समां बांध कुमाऊंनी, गढ़वाली, पंजाबी, राजस्थानी लोक संस्कृति की झलक दिखाई। देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वर्ष भर विभिन्न खेलकूद समेत अन्य प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को विद्यालय प्रबंधन मुकेश त्रिपाठी ने सम्मानित किया। अभिभावकों ने भी विद्यालय में समय समय पर संचालित किए जाने वाले ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों की सराहना की। इस दौरान संतोष कुमार, प्रीति मंगच्वाडी, नीलम जोशी, राजेंद्र सती, भावना, जगदीश धामी, हेमा बिष्ट, सपना, निशा, सरिता, गीता बिष्ट, मनीषा, पूजा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *