🔳 सप्ताहभर से भी अधिक समय से पेयजल आपूर्ति ठप
🔳 ढाई लाख रुपये की लागत से बनी पेयजल योजना भी क्षतिग्रस्त
🔳 दूर दराज स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से पानी ढोने को मजबूर हुए ग्रामीण
🔳 पेयजल संकट गहराने से बाजार में व्यवसायियों का कारोबार भी प्रभावित
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित छड़ा क्षेत्र में एक हफ्ते से भी अधिक समय से पेयजल संकट गहरा गया है। कड़ाके की ठंड में भी गांव के लोग बूंद-बूंद पानी को दूर दराज रुख करने को मजबूर हैं। चमड़ियां से छड़ा गांव को ढाई लाख रुपये की लागत से बनी योजना से भी आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान है। ग्रामीणों ने जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारु किए जाने की मांग उठाई है।
हाईवे से सटे बेतालघाट ब्लॉक के छड़ा गांव व बाजार क्षेत्र में सप्ताहभर से पेयजल आपूर्ति चरमराने से बूंद बूंद पानी को हाहाकार मचा हुआ है। कड़ाके की ठंड में भी गांव व बाजार के लोग दूर दराज से सिर पर पानी ढोने को मजबूर हो चुके है। कुछ समय पहले चमड़ियां से छड़ा तक लगभग ढाई लाख रुपये की लागत से बनी पेयजल योजना भी क्षतिग्रस्त होने पानी का संकट बढ़ गया है। बाजार क्षेत्र में भी आपूर्ति ठप पड़े होने से होटल व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित हो चुका है। स्थानीय चंदन सिंह, दिनेश सिंह, विनोद सिंह, महेंद्र सिंह, गिरीश बिष्ट, हीरा सिंह, नंदन सिंह आदि ने पेयजल व्यवस्था दुरुस्त न किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई हे। आरोप लगाया है की लगातार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। क्षेत्रवासियों ने जल्द आपूर्ति सुचारु न किए जाने पर आंदोलन कि चेतावनी दी है।