🔳 सुलभ शौचालय होने के बावजूद खुले में शौच कर लोग
🔳 अंत्येष्टि व धार्मिक अनुष्ठान को पहुंचने वाले कर रहे परेशानी का सामना
🔳 क्षेत्रवासियों ने गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना चौराहे में सुलभ शौचालय होने के बावजूद लोग जीवनदायिनी कोसी व पवित्र उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी के संगम पर स्थित मोक्ष धाम को जाने वाले रास्ते पर खुले मे पेशाब कर रहे हैं। गंदगी से उठ रही दुर्गंध से मोक्ष धाम में अंत्येष्टि को पहुंचने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने रास्ते में गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की पुरजोर मांग उठाई है।
शिप्रा व कोसी नदी के संगम पर स्थित मोक्ष धाम पर आसपास के गांवों के लोग अंत्येष्टि को पहुंचते है। पवित्र संगम व समीप ही शिवालय तथा सोमवारी आश्रम होने से लोग नदी क्षेत्र में कई धार्मिक अनुष्ठान भी करते हैं पर संगम को जाने वाले रास्ते को लोगों ने पेशाब का अड्डा बना दिया है। गंदगी से उठ रही दुर्गंध से आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार रास्ते के समीप खुले में पेशाब करने वालों को टोका भी जा चुका है बावजूद लगातार मनमानी की जा रही है। स्थानीय लोगों ने आस्था से जुड़े क्षेत्र के आसपास गंदगी किए जाने पर नाराजगी जताई है। गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *