🔳 60 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर बांटी गई दवाईयां
🔳 कई ग्रामीणों की हुई आंखों की जांच, चश्मे उपलब्ध कराने को किया गया पंजीकरण
🔳 बाल रोग विशेषज्ञ ने बच्चों को बिमारियों से बचाव को दी अहम जानकारियां
🔳 बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट गांव में लगा शिविर
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट गांव में लगे विशेष स्थान शिविर में आसपास के गांवों से पहुंचे ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। निशुल्क दवाइयां वितरित कर विभिन्न बिमारियों से बचाव के तौर तरीके बताए गए। बाल रोग विशेषज्ञ डा. साक्षी ने ठंड के मौसम में बच्चों का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया।
सोमवार को धनियाकोट स्थित चौक बाजार क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में लगे विशेष स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों के बीपी, शूगर, आंखों की जांच की गई। शिविर में पहुंचे 60 से अधिक ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। 15 ग्रामीणों का बीपी, 20 के शूगर की जांच की गई। दस बच्चों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई। दांतों से संबंधित बिमारी से पीड़ित मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएससी गरमपानी रैफर किया गया जबकि दस से ज्यादा ग्रामीणों के आंखों की जांच कर चश्मा उपलब्ध कराने को पंजीकृत किया गया। बाल रोग विशेषज्ञ डा. साक्षी ने बच्चों को ठंड से बचाने तथा स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की अपील अभिभावकों से की। शिविर में तुलसी हेल्थकेयर संस्था ने भी सहयोग किया। इस दौरान डा. गौरव कैड़ा, विनोद जोशी, महेंद्र सिंह परछाई, मनोज थपलियाल आदि मौजूद रहे