🔳 अभियान की तैयारी को लेकर सीएचसी गरमपानी में हुई कार्यशाला
🔳 टीबी मरीजों के स्वजनों की भी होगी स्क्रीनिंग
🔳 प्रभारी चिकित्साधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को दिए दिशा निर्देश
🔳 गांवों के अंतिम छोर तक अभियान से ग्रामीणों को लाभान्वित करने का आह्वान
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में हुई कार्यशाला में सौ दिवसीय टीबी स्क्रिनिग अभियान की रुपरेखा तैयार की गई। कार्यशाला में मौजूद एएनएम, सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों व आशा कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई। वक्ताओं ने बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में चलाए जाने वाले अभियान के लिए गंभीरता से कार्य करने का आह्वान किया।
मंगलवार को सीएचसी सभागार में हुई कार्यशाला का शुभारंभ प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. योगेश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों से सौ दिवसीय अभियान की सफलता को गंभीरता से जुटने का आह्वान किया। कहा की अभियान पूरे ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में चलाया जाना है। साफ कहा की गांव के शत-प्रतिशत लोगों को अभियान का लाभ मिलना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एसटीएस रोहित आर्या ने बताया की सौ दिवसीय अभियान के तहत 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों की मधुमेह, रक्तचाप समेत कई अहम जांचें की जाएगी जबकि पिछ्ले पांच वर्ष में टीबी से ग्रसित मरीजों के पारिवारिक सदस्यों की स्वास्थ्य जांच भी होगी। बताया की अभियान के दौरान अभियान के दौरान विकासखण्ड की 33 प्रतिशत जनसंख्या की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम प्रबंधक बीएम पाठक, विनोद जोशी, विजय पाल सिंह समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।