🔳 सीएचसी गरमपानी व बेतालघाट में वर्षों से पद रिक्त
🔳 मीलों का सफर तय करने को मजबूर हुई गर्भवती महिलाएं
🔳 दोनों ही महत्वपूर्ण अस्पतालों में पद रिक्त होने से क्षेत्रवासियों में रोष
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने जताई नाराजगी
🔳 जल्द तैनाती न होने पर सीएमओ कार्यालय में धरने का ऐलान
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी व बेतालघाट में वर्षों से स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती न होने से अब क्षेत्रवासियों का पारा चढ़ने लगा है। व्यापारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग पर महत्वपूर्ण अस्पतालों की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है। साफ कहा की स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती न कर जनहित से खिलवाड़ किया जा रहा है। चेताया की जल्द तैनाती न हुई तो मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में धरना शुरु किया जाएगा।
तमाम गांवों के मध्य व हाइवे पर स्थित सीएचसी गरमपानी में स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त पड़ा है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति के बैनर तले हुए आंदोलन व जनदबाव को देख स्वास्थ्य विभाग ने हल्द्वानी से सप्ताह में दो दिन स्त्री रोग विशेषज्ञ की सीएचसी गरमपानी में तैनाती दी। गर्भवती महिलाओं व क्षेत्रवासियों को लाभ मिलना शुरु ही हो सका था की एकाएक व्यवस्था बंद कर दी गई। हालत इतने बिगड़ चुके हैं की उपचार को अस्पताल पहुंचने वाली महिला मरीजों को हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, रानीखेत को रुख करना पड़ रहा है। बेतालघाट अस्पताल की स्थिति भी कमोबेश ऐसी ही है। विशेषज्ञ के न होने से महिलाएं रामनगर व काशीपुर की दूरी नापने को मजबूर हैं। गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान शेखर दानी, व्यापारी नेता कुलदीप सिंह, आंनद सिंह, विनोद मेहरा, कुबेर सिंह जीना ने दोनो ही महत्वपूर्ण अस्पतालों में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती न होने पर नाराजगी जताई है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति के शिवराज सिंह, संजय सिंह, बिशन सिंह जंतवाल, कृपाल सिंह, दीवान सिंह, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह बिष्ट दीवान सिंह आदि ने चेताया है की यदि जल्द स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं की गई तो सीएमओ कार्यालय में धरना शुरु किया जाएगा।