🔳 चालक खा रहे धोखा, गलत दिशा की ओर कर रहे रुख
🔳 गलत रास्ते पर जाने का अहसास होने के बाद मजबूरी में कर रहे वापसी
🔳 व्यापारी लगातार संकेतांक दुरुस्त करने की उठाई रहे मांग
🔳 जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध, खामियाजा भुगत रहे खामियाजा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र में संकेतांक की दुर्दशा का खामियाजा पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा है। सही अंदाजा न होने से पर्यटक गलत दिशा की ओर रुख कर जा रहे हैं। कई किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद वापस लौटना मजबूरी बन रहा है। क्षेत्रवासियों ने भुजान तिराहे पर संकेतांक स्थापित किए जाने की मांग उठाई है।
स्टेट हाईवे से पर्यटक रानीखेत समेत कई पर्यटक स्थलों को आवाजाही करते हैं। भुजान बाजार स्थित तिराहे से कई ग्रामीण मोटर मार्ग भी निकलते हैं। तिराहे पर संकेतांक के बदहाल हालत में होने से दिखाई ही नहीं दे रहा जिससे वाहन चालक धोखा खा जा रहे हैं। गलती से पर्यटक रिची बिल्लेख व बेतालघाट मोटर मार्ग की ओर रुख कर जा रहे हैं। काफि दूरी तय करने के बाद गलती का अहसास होने से वापसी करनी मजबूरी बन चुकी है। व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलदीप खनायत, सुंदर राठौर, सोनू खनायत, अभिजीत, अनुराग बिष्ट, विजय नेगी के अनुसार कई बार संकेतांक स्थापित किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने संकेतांक स्थापित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।