🔳 लगातार बढ़ते ही जा रही श्रद्धालुओं की संख्या
🔳 विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र निर्माण पर दिया जोर
🔳 स्वास्थ्य विभाग सप्ताह में दो दिन संचालित कर रहा डिस्पेंसरी
🔳 डिस्पेंसरी से नहीं मिल पा रहा समुचित लाभ
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुप्रसिद्ध कैंची धाम में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या से अब क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र की जरुरत भी महसूस होने लगी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने सप्ताह में दो दिन डिस्पेंसरी स्थापित की है पर वह भी नाकाफी साबित हो रही है। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने कैंची क्षेत्र में सुविधाजनक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है ताकी आवश्यकता पड़ने पर श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सके।
सुप्रसिद्ध कैंची धाम में रोजाना देश विदेश से आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। बाबा भक्तों का कैंची धाम पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन श्रदालुओं की संख्या बढ़ते ही जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा को सरकार भी गंभीरता से कदम उठा रही है। पार्किंग निर्माण के बाद अब मल्टीस्टोरी पार्किंग, बाइपास निर्माण समेत कई कार्यों पर तेजी से अमल हो रहा है। वहीं अब कैंची क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग भी जोर पकड़ने लगी है। लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देख स्वास्थ्य सेवाओं का होना बेहद जरुरी हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग सप्ताह में दो दिन क्षेत्र में डिस्पेंसरी संचालित कर रहा है पर बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या से स्वास्थ्य केंद्र की जरुरत भी महसूस होने लगी है। क्षेत्रिय जन विकास संघर्ष समिति के विरेन्द्र सिंह बिष्ट, व्यापारी नेता मनीष तिवारी, गजेन्द्र सिंह नेगी, अधिवक्ता विनोद मेहरा, गोविन्द सिंह नेगी, मनोज सिंह बिष्ट, मनोज नैनवाल, पंकज नेगी, मनोज नैनवाल, संतोष जीना, रवीन्द्र सिंह आदि ने स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाने की मांग उठाई है ताकि हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों व मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक पड़ने पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।