🔳 पांच दिन बाद भी किशोरी का नहीं लग सका सुराग
🔳 अनहोनी के अंदेशे से बढ़ते जा रही स्वजनों की चिंता
🔳 राजस्व पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी
🔳 ग्रामीणों ने उठाई समय रहते खोजबीन की पुरजोर मांग
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

समीपवर्ती चापड़ गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई नाबालिग किशोरी का पांच दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। किशोरी का पता न चल पाने से स्वजनों की चिंता बढ़ते ही जा रही है। राजस्व उपनिरीक्षक कुबेर सिंह मेहरा के अनुसार गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है। किशोरी को तलाशने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के चापड़ गांव निवासी नाबालिग किशोरी बीते 12 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। स्वजनों ने खोजबीन की पर किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका। आखरी बार उसके पातली के समीप देखें जाने की जानकारी मिलने पर स्वजनों ने राजस्व व रैगुलर पुलिस से संपर्क साध खोजबीन की गुहार लगाई। राजस्व उपनिरीक्षक महरखोला को लिखित में सूचना दी गई। हरकत में आए राजस्व उपनिरीक्षक कुबेर सिंह मेहरा ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर नाबालिग की खोजबीन शुरु की पर पांच दिन बाद भी किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका है। नाबालिग का अब तक कुछ पता न चल पाने से स्वजन चिंतित हैं। किशोरी के पिता हरीश राणा ने अनहोनी का अंदेशा जता जल्द बेटी की खोजबीन किए जाने की गुहार लगाई है। गांव के बाशिंदों ने भी किशोरी को सुरक्षित खोजने की मांग उठाई है। राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन सिंह मेहरा के अनुसार किशोरी की सकुशल बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।