🔳 नदी क्षेत्र में खदान से मंदिर व हाईवे को नुकसान का जताया अंदेशा
🔳 व्यापारी व आरटीआई कार्यकर्ता ने दर्ज कराई शिकायत
🔳 मामले में कार्रवाई न होने पर जताई नाराजगी
🔳 पेयजल पंपिग योजना से समुचित पेयजल आपूर्ति न होने का भी उठाया मामला
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर नवदुर्गा मंदिर के ठिक नीचे शिप्रा नदी में बेतरतीब खदान की शिकायत कुमाऊं आयुक्त तक पहुंच गई है। खैरना क्षेत्र के व्यापारी पुष्कर पनौरा ने खदान से मंदिर तथा हाईवे को भविष्य में नुकसान पहुंचने का अंदेशा जता कार्रवाई की मांग उठाई है। आरटीआई कार्यकर्ता ने कृपाल सिंह ने भी जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई पर जोर दिया है। बारगल – कफूल्टा पेयजल योजना से समुचित पेयजल आपूर्ति न होने का मुद्दा भी उठाया है।
शुक्रवार को खैरना के व्यापारी पुष्कर सिंह पनौरा ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के कार्यालय में ज्ञापन देकर हाईवे पर स्थित नवदुर्गा मंदिर के ठिक नीचे शिप्रा नदी में किए जा रहे खदान पर आपत्ति जताई। ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया की राजस्व उपनिरीक्षक व वन विभाग के अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई है बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। कार्रवाई न होने से खदान करने वाले के हौंसले बुलंद हैं। पुष्कर ने मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। इधर आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने जिलाधिकारी वंदना सिंह को ज्ञापन देकर खदान पर अंकुश लगाने की मांग उठा दी है। आरटीआई कार्यकर्ता ने नदी क्षेत्र में किए जा रहे खदान से भविष्य में बड़ी घटना का अंदेशा जताया है साथ ही तमाम गांवों के लिए करोड़ों रुपये की लागत से बनी बारगल कफूल्टा पंपिग पेयजल योजना से गांवों के लोगों को समुचित पेयजल उपलब्ध न होने का मुद्दा भी उठाया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की योजना से गांवों के लोगों को सप्ताह में महज चार दिन पानी उपलब्ध कराया जा रहा है जिस कारण ग्रामीण परेशान हैं। आरटीआई कार्यकर्ता ने जल्द योजना से समुचित पेयजल आपूर्ति करवाए जाने की मांग भी उठाई है।