🔳 आरटीआई कार्यकर्ता ने नौनिहालों के हितों से खिलवाड़ का लगाया आरोप
🔳 लंबे समय से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संबद्व है व्यायाम शिक्षक
🔳 बेतालघाट ब्लॉक के जीआइसी लोहाली का मामला
🔳 संबद्वीकरण से नए शिक्षक की भी नहीं हो रही तैनाती
🔳 शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर क्षेत्रवासियों में भी नाराजगी
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज लोहाली में तैनात व्यायाम शिक्षक के लंबे समय से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संबद्वीकरण का मामला तूल पकड़ गया है। ग्रामीणों की नाराजगी के बाद अब आरटीआई कार्यकर्ता ने मामला मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल में दर्ज करा नौनिहालों के हितों से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया है। जल्द शिक्षक का संबद्वीकरण समाप्त करने पर जोर दिया है।
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में स्थित विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे हैं। ब्लॉक मुख्यालय स्थित बालिका इंटर कॉलेज बेतालघाट में ही भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी संस्कृत जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के पद रिक्त हैं। कई प्राथमिक विद्यालय एकल शिक्षक के भरोसे संचालित है। जीआइसी लोहाली में तैनात व्यायाम शिक्षक की पांच वर्षों से भी अधिक समय से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनाती सरकार के नियमों की ही धज्जियां उड़ा रही है। बीते दिनों मामले को लेकर स्थानीय लोगों के नाराजगी व्यक्त करने के बाद नौनिहालों के हितों से जुड़े मामले को आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल में दर्ज करा कार्रवाई की मांग उठाई है। आरटीआई कार्यकर्ता के अनुसार व्यायाम शिक्षक के संबद्वीकरण से विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है। संबद्वीकरण के कारण न ही नए शिक्षक की तैनाती हो पा रही और न ही संबद्वीकरण वाले शिक्षक से बच्चों को लाभ मिल रहा है। आरटीआई कार्यकर्ता ने जल्द संबद्वीकरण समाप्त किए जाने की मांग उठाई है ताकि विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहाल लाभान्वित हो सकें। क्षेत्रिय जन विकास संघर्ष समिति ने भी मामले में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।