🔳 पहाड़ों में भी मची करवाचौथ पर्व की धूम
🔳 गांवों से बाजार पहुंचकर खरीदारी में जुटी महिलाएं
🔳 बाजार में चहल पहल होने से खिले व्यापारियों के चेहरे

[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]

लंबे समय से मंद पड़े कोसी घाटी के बाजारों में त्यौहारी सीजन पर रौनक बढ़ गई है। चहल पहल होने से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। आसपास के गांवों से पहुंची महिलाओं ने समीपवर्ती बाजार क्षेत्रों में पहुंचकर खरीदारी की। करवाचौथ पर्व से संबंधित पूजन की सामग्री की भी अच्छी खासी बिर्की हुई।

मंदी की मार झेल रहे कोसी घाटी स्थित बाजार क्षेत्रों में त्यौहारी सीजन नज़दीक आने के साथ ही चहल पहल भी बढ़ने लगी हैं। शनिवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में आसपास के दर्जनों गांवों से महिलाएं करवाचौथ पर्व की पूजन सामग्री की खरीदारी को पहुंची। सुबह से ही बाजार क्षेत्र में चहल पहल देखने को मिली। दिन चढ़ने के साथ ही संख्या में इजाफा हो गया। करवाचौथ पर्व का क्रेज बढ़ने से महिलाओं ने भी खूब खरीदारी की। लंबे समय बाद बाजार में ग्राहकों की भीड़ से दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे। व्यापारियों के अनुसार दीपावली त्यौहार तक करोबार के तेजी पकड़ने की उम्मीद है।