🔳 बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में असंतुलित हुई बस
🔳 बस से ओवरटेक कर रहे बाइक सवार बस से टकराए
🔳 सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जुटाई घटना की जानकारी
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में केएमओ बस चालक की सूझबूझ से पंद्रह यात्रियों की जिंदगी बाल बाल बच गई। ओवरटेक कर रहे बाईक सवार की जान भी बच गई। चौकी पुलिस खैरना की टीम ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस टीम में हाईवे पर यातायात भी सुचारु करवाया।
सोमवार को चिलियानौला, रानीखेत निवासी कुंदन आर्या बागेश्वर से बस यूके 08 पीए 1226 में पंद्रह यात्रियों को लेकर हल्द्वानी को लेकर रवाना हुए। कुंदन हाईवे पर अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र में पहुंचा ही था की पीछे से एकाएक बाईक सवार बस को ओवरटेक करते हुए आगे की ओर निकला की सामने से आ रहे वाहन से बचने को बाइक सवार बस से टकरा गया। बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में बस चालक कुंदन ने बस को सड़क के किनारे की ओर उतार दिया। बस के असंतुलित होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही की बस पलटने से बच गई। सूचना पर चौकी पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना में चोटील बाइक सवारों को उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी भेजा गया। हादसे में बस में सवार सभी यात्रियों की जान बच गई। दुर्घटना से हाईवे पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई। पुलिस ने यातायात सुचारु करवाया।