🔳 गांव के विकास को एकजुट होकर कार्य करने का लिया गया संकल्प
🔳 सर्वसम्मति से कई अहम प्रस्ताव किए गए पास
🔳 विभागीय अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी
🔳 ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान शेखर के कार्यकाल को सराहा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के मल्ली पाली गांव में नवनिर्मित पंचायत भवन में हुई ग्राम पंचायत की बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। ग्रामीण विकास को सर्वसम्मति से प्रस्ताव तैयार किए गए। विभागीय अधिकारियों ने सरकार व विभाग की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया।
मंगलवार को मल्ली पाली गांव में स्थित नवनिर्मित पंचायत भवन में ग्राम पंचायत की बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान शेखर दानी ने की। नवनिर्मित भवन में पूजा पाठ के बाद हुई बैठक में मनरेगा व ग्राम पंचायत के अगले वित्तिय वर्ष की कार्ययोजना तैयार की गई। राज्य व जिला योजना, एससीपी समेत अन्य विभागों के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव तैयार किए गए। ग्रामीणों ने अब तक गांव में हुए विकास कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त की। ग्राम प्रधान शेखर दानी ने बताया की पंचायत भवन के लिए दस लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है जिसमें अभी पांच लाख रुपये का भुगतान हो सका है। ग्राम प्रधान ने गांव के विकास को एकजुट होकर कार्य करने की अपील की। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अंकिता बिष्ट व ग्राम विकास अधिकारी सौरभ बिष्ट ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान वन पंचायत सरपंच नंदा वल्लभ, पूर्व सैनिक ईश्वरी लाल गोरखा, उप प्रधान ललित कुमार, वार्ड मेंबर भावना देवी, प्रेम प्रकाश, हेमा देवी, बंशीधर, ख्याली दत्त, अंबादत, बची राम, कृपाल चंद्र, शेखर जोशी, माधवी देवी आदि मौजूद रहे।