🔳 तहसील बेतालघाट में आपत्ति के बाद चढ़ा ग्रामीणों का पारा
🔳 विवादित जमीन पर लोहे के एंगल लगाए जाने पर जताया रोष
🔳 एंगल उखाड़ लगाया मिलीभगत से रजिस्ट्री का आरोप
🔳 राजस्व उपनिरीक्षक की भूमिका को भी बताया संदिग्ध
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के घंघरेठी गांव में संयुक्त खाते की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री किए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। मिलीभगत से रजिस्ट्री किए जाने का आरोप लगाने के बाद अब ग्रामीणों का पारा चढ़ गया है। गांव के लोगों ने विवादित हो चुकी जमीन पर लोहे के एंगल लगाए जाने पर रोष व्यक्त कर एंगल उखाड़ डाले। दो टूक चेतावनी दी की यदि मनमानी की गई तो फिर अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया जाएगा।
घंघरेठी क्षेत्र में 103 नाली जमीन की रजिस्ट्री का मामला विवादों से घिर गया है। ग्रामीणों के मामले में आपत्ति दर्ज कराए जाने व मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह को ज्ञापन भेजने के बाद अब पारा भी चढ़ने लगा है। ग्रामीणों ने दूसरे क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक के घंघरेठी क्षेत्र में जमीन की रजिस्ट्री के अभिलेख व खसरा तैयार करने को भी संदिग्ध करार दिया है। आरोप लगाया है की संयुक्त खाते की जमीन की बड़े पैमाने पर मिलीभगत से रजिस्ट्री की गई है। ग्रामीणों ने जमीन पर लोहे के एंगल लगाए जाने पर भी रोष जताया। मौके पर पहुंच लोहे के एंगल भी उखाड़ डाले। दो टूक चेतावनी दी की यदि गांव के लोगों के हितों से खिलवाड़ कर मनमानी की गई तो फिर अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया जाएगा। इस दौरान कैलाश चंद्र, भूपाल दत्त, चंदन सिंह, राम सिंह, कांशीराम, विजय सिंह, पवन फुलारा, हयात सिंह, जीवन आदि मौजूद रहे।