🔳 भड़किला गांव की महिला के बाद बर्धो में बच्ची पर हमले से दहशत
🔳 भाजपा नेता ने लगाया वन विभाग पर कुंभकरणीय नींद में होने का आरोप
🔳 पूर्व केंद्रीय मंत्री को जानकारी दे उच्चाधिकारियों को निर्देशीत करने की मांग
🔳 समय रहते ठोस कदम न उठाने पर बड़ी अनहोनी का जताया अंदेशा
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में एकाएक तेज हुए गुलदार के हमले का मामला पूर्व केंद्रीय मंत्री तक पहुंच गया है। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने वन विभाग के अधिकारियों के मामले को गंभीरता से न लेने पर केंद्रीय मंत्री को दूरभाष पर जानकारी दे उच्चाधिकारियों को निर्देशीत कर ठोस कदम उठाए जाने की मांग उठाई है। अंदेशा जताया है की यदि समय रहते सुध नहीं ली गई तो कभी भी बड़ी अनहोनी सामने आ सकती है।
बेतालघाट के तमाम गांवों में इन दिनों गुलदार की दहशत से ग्रामीण खौफजदा हैं। पिछले दिनों भड़किला गांव में महिला पर हमला करने तथा बीती रात तल्ला बर्धो गांव में रामलीला महोत्सव से लौट रही बालिका पर गुलदार के झपटने से दहशत बढ़ गई है। कई गांवों में दिन के उजाले में ही गुलदार के आबादी के नजदीक तक पहुंचने से अनहोनी का अंदेशा बना हुआ है। लगातार मामलों के सामने आने के बावजूद वन विभाग के ठोस कदम न उठाए जाने पर अब मामला पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट तक पहुंच गया है। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिंह बोहरा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री से संपर्क साध उन्हें कोसी घाटी में गुलदार के बढ़ते हमलों की जानकारी दी है। वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद ठोस उपाय न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। बताया की गुलदार के हिंसक होने से गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। उच्चाधिकारियों को निर्देशित कर गांवों में गश्त करवाने तथा पिंजरा लगवाने की मांग की है। साफ कहा की यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है।