🔳 हल्की बारिश में भी पुल के बीचोंबीच इकठ्ठा हो रहा पानी
🔳 बेतालघाट को जोड़ने वाले अहम पुल की अनदेखी से क्षेत्रवासियों में नाराजगी
🔳 समय रहते सुध न लिए जाने पर भविष्य में हालात बिगड़ने का जताया अंदेशा
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने उठाई व्यवस्था में सुधार की मांग
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर बेतालघाट बाजार क्षेत्र को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण सेतू की हालत दयनीय हो चुकी है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। बारिश में पुल पर पानी इकट्ठा हो जाने से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों व स्थानीय लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने व्यवस्था में सुधार को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है।
आसपास के तमाम गांवों के बाशिंदे व यात्री बेतालघाट मुख्य बाजार के नजदीक बने वर्षों पुराने सेतू से आवाजाही करते हैं। कोसी नदी पर बना वर्षों पुराना पुल अब समय के साथ साथ बदहाल भी होने लगा है। पुल पर गड्डे होने से आवाजाही परेशानी का सबब बन गई है जबकि हल्की सी बारिश में भी पुल पर जगह जगह पानी इकट्ठा हो जाने से दुश्वारियां बढ़ जा रही है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलीप सिंह नेगी के अनुसार महत्वपूर्ण सेतू की अनदेखी भारी पड़ सकती है समय रहते यदि ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में स्थिति बिगड़ने का अंदेशा है। आरोप लगाया की रोजाना तमाम विभागों के अधिकारी महत्वपूर्ण पुल से ही आवाजाही कर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचते हैं बावजूद बदहाली पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष बालम सिंह बोहरा व ग्राम प्रधान शेखर दानी ने व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।