🔳 बालिका वर्ग में धारी खैरनी की रिंकी बनी विजेता
🔳 अधिकांश प्रतियोगिताओं में राउप्रावि धारी खैरनी के खिलाड़ीयों का रहा दबदबा
🔳 जीआइसी खैरना के खेल मैदान में हुई विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं
🔳 प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी हुए सम्मानित
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नौनिहालों ने खूब दमखम दिखाया। विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। जीआइसी खैरना में हुई प्रतियोगिताओं में तीस विद्यालयों के सौ से अधिक नौनिहालों ने प्रतिभाग किया। अतिथियों ने नौनिहालों के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य को शुभकामनाएं दी।
मंगलवार को जीआइसी खैरना के खेल मैदान में हुई विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जीआइसी खैरना के प्रधानाचार्य विनोद कुमार वर्मा व संकुल समन्वयक धर्मेंद्र कुमार पाल ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संकुल समन्वयक धर्मेंद्र कुमार पाल ने मेधावियों से खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय दे उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया। प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने खिलाड़ियों को कई महत्वपूर्ण टिप्स दे शारीरिक व मानसिक विकास को खेलकूद जरुरी बताया। विभिन्न आयु वर्ग में हुई प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने भी खूब पसीना बहाया। 100 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में जीआइसी खैरना के गोलू ने बाजी मारी। 50 मीटर दौड़ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय उल्गौर के निर्मल पांडे विजेता बने। लंबी कूद में भी गोलू विजेता बने। बालिका पचास मीटर दौड़ में राप्रावि धारी की माधवी तथा सौ मीटर दौड़ में भी राप्रावि की नीमा पहले स्थान पर रही। सौ मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धारी खैरनी के दीपांशु अधिकारी जबकी दो सौ मीटर दौड़ में आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय गरमपानी के मंयक बर्गली विजेता बने। जूनियर वर्ग में सौ व दो सौ मीटर दौड़ में राजकीय जूनियर हाईस्कूल धारी खैरनी की रिंकी पहले पायदान पर रही। लंबी कूद में भी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारी खैरनी की दीक्षा ने जीत का परचम लहराया। इस दौरान व्यायाम शिक्षक दुष्यत नेगी, सतीश नैनवाल, मंजू देवी आदि ने सहयोग किया।